यूपी
नगर बिसौली में रहने वाली बिटिया मिली ने किया बिसौली नगर का नाम रोशन

बिसौली नगर की बिटिया मिली शर्मा पौत्री स्वर्गीय श्री हरि शंकर शर्मा ऐडवोकेट पुत्री श्री मीत शर्मा का सेलेक्शन पीजी किलेट(एलएलएम)मे हो गया है ओलइंडिया रेकं दो लाख मे से 241 ब यूपी मे 58 बी रेंक रही है मिली का एक ही सपना है की बो अपने बाबा के सपने को साकार कर सके चन्दौसी सेक्टर हार्ड स्कूल से लेकर चंडीगढ यूनिवर्सिटी तक परिवार का नाम रोशन करने बाली बिटिया को नगर से बहुत बधाइयां आ रही है मिली ने अपने मां-बाप का ही नहीं पूरे नगर का नाम रोशन किया है




