
उसहैत -नगर उसहैत में एक व्यापारी की दुकान पर वाहर से एक बंद बाडी कैटर चालक बांस लेकर आया था वताय जाता है बाद में उसे एक कबाड़ की दुकान से गत्ता का लोड मिल गया जो पक्का पुल हनुमान मंदिर होते
कादरचौक रोड स्थित निकला ही था कि सरेली मोड़ आते ही संदिग्ध परिस्थितियो में कैंटर के अंदर भरे गत्ते मे आग लग गयी वहीं मौके पर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह मय फोर्स सरेली रोड स्थित पहुंच गये वहीं आनन फानन नगर पंचायत कार्यालय से पानी के टैंकर मंगाये फायर बिग्रेड बुलाई सैकड़ो लोगो की मदद से आग पर काबू पाया लोगो की मदद से 60फीसदी गत्ता वाहर निकाल लिया गया कुछ क्षति को छोड़कर कैंटर को भी सुरक्षित बचा लिया गया




