अटेवा पेंशन बचाओ मंच बदायूं ने आज पेंशन शहीद डॉ रामाशीष को दी श्रद्धांजलि

बदायूँ- आज दिनांक 7 दिसम्बर 2025 को डाॅ अंबेडकर पार्क बदायूॅ में अटेवा पेंशन बचाओ बदायूं ने शहीद डॉ रामाशीष को उनकी पूण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अटेवा के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव ने कहा रामाशीष जो कि एक शिक्षक थे और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ गए थे। वहां पुलिस लाठीचार्ज में 7 दिसंबर 2016 को उनकी मौत हुई। शहीद रामाशीष की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। पुरानी पेंशन की बहाली और एनपीएस की समाप्ति के लिए आखरी दम तक संघर्ष किया जाएगा। एनपीएस को पूंजीपतियों के हित की योजना बताया गया जिससे कर्मचारियों को कोई भी लाभ नहीं है।सरकार जनता एनपीएस में जनता के खजाने से चौदह प्रतिशत पैसे का अंश हर माह दे रही है। हजारों करोड़ रूपया हर साल एनपीएस के नाम पर शेयर बाजार के माध्यम से बड़े पूंजीपतियों को सीधे रूप से दिया जा रहा है। इस पैसे से नौजवानों को रोजगार दिया जा सकता है, आम जनता को अच्छा स्वास्थय और शिक्षा की वयवस्था की जा सकती है।
अटेवा के जिला सरक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि एनपीएस/यूपीएस के खिलाफ जन आंदोलन बन चुका है। एनपीएस/यूपीएस की सच्चाई देश की जनता के सामने आ चुकी है।
सरकार को एनपीएस को संचालित करने वाले काले कानून पीएफआरडीए को रद्द करना होगा। कयोंकि एनपीएस कर्मचारियों के साथ साथ देश हित में नहीं है। यह जन विरोधी है।
कार्यक्रम में अटेवा बदायूं के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूरज पाल, महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह, उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य, सयुंक्त मंत्री गुडडू सिंह यादव, प्रमोद प्रजापति, धर्मेन्द्र शर्मा, सुनील यादव, प्रमोद कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार दिवाकर, तस्सवर हुसैन, धर्मेन्द्र कुमार सैलानी, धर्मेन्द्र सिंह, कौशल, सत्यपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।




