यूपी
शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिलाएं अपने बच्चों को-महावीर प्रसाद

बिसौली- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आयोजित कैरियर व परीक्षाओं की तैयारी कार्यक्रम के अंतर्गत केएम इंटर कालेज इस्लामनगर के अंग्रेजी प्रवक्ता महावीर प्रसाद जी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बने,क्योंकि संस्कार के बिना शिक्षा अलंकृत नहीं होती है। बिना संस्कार के शिक्षा प्राप्त करके हमारे बच्चों रोजगार पाकर अपनी उदरपूर्ति तो कर सकतें हैं, लेकिन उनके पास इंसानियत को देने को कुछ नहीं होता।विद्यालय में अनुशासन व उत्तम शिक्षण व्यवस्था के लिए शिक्षकों की भी प्रशंशा की।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा,विपलव भारती,डॉ प्रमोद शर्मा,प्रवीण मिश्रा,अश्वनी शर्मा,नितिन मिश्रा,अनमोल उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




