लोकल न्यूज़

बिसौली में 5000 रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

किसान से मांगे थे जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए रुपये

बिसौली-एंटी करप्शन टीम केलगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है। टीम आए दिन किसी न किसी को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को बरेली की एंटी करप्शन टीम ने राजस्व लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने एक व्यक्ति से आवंटित आबादी के प्लाट पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये लिए थे। लेखपाल के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन – में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव जखोरा जौहरपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम स्वरूप ने उन्हें साल 2005 में आबादी में आवंटित प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए तहसील बिसौली के राजस्व लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा से मांग की थी। आरोप है कि लेखपाल ने उनसे रुपये मांगे थे। ओमप्रकाश के असमर्थता जतानेपर लेखपाल ने काम न करने की धमकी दी। जिसके चलते उन्होंने बरेली जाकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने टीम के साथ मिलकर जाल बिछाया। ओमप्रकाश के माध्यम से लेखपाल से संपर्क कराया।लेखपाल ने उन्हें गांव फैजगंज बेहटा के बाहर नवनिर्मित गौशाला के पास बुलाया। ओमप्रकाश ने लेखपालको पांच हजार रुपये दिए। जैसे ही टीम ने लेखपाल को रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और सिविल लाइन कोतवाली ले आई।जहां इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी निवासी लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा पुत्र कोका राम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरेली मंडल का कोई भी पीड़ित व्यक्ति क्षेत्राधिकारी एंटी करप्शन के मोबाइल नंबर 9454405475 या प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर 9454401653 पर संपर्क कर सकता है। आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।बॉक्स-शिकायत करने पर बरेली की एंटी करप्शन टीम ने बिछाया था जाल  रुपये लेते ही रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व लेखपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!