नोटिस बांटने गए बीएलओ से अभद्रता
बीएलओ चंद्रपाल वार्ड संख्या आठ में एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची से संबंधित नोटिस

फैजगंज-नगर पंचायत फैजगंज के वार्ड आठ में एसआईआरके तहत नोटिस बांटने गए बीएलओ चंद्रपाल के साथ कुछ लोगों द्वारा अभद्रता की। घटना से आहत बीएलओ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर लेखपाल लोकपाल सिंह से शिकायत करने गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गेट पर ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इस घटना का किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।
बीएलओ चंद्रपाल वार्ड संख्या आठ में एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची से संबंधित नोटिस वितरित कर रहा था। इसी दौरान कुछस्थानीय लोगों ने उससे बहस करते हुए अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि कार्य में बाधा डालते हुए अपशब्द कहे, जिससे बीएलओ मानसिक रूप से काफी परेशान हो गये। घटना के बाद बीएलओ चंद्रपाल शिकायत दर्ज कराने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। अचानक चक्कर आने से जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गये। मौके पर मौजूद लेखपाल लोकपाल सिंह, अन्य कर्मचारियों औरस्थानीय लोगों ने तत्काल उसे संभाला और चारपाई पर लिटाया। लगभग एक घंटे बाद बीएलओ को होश आया, जिसके बाद उसकी हालत सामान्य हुई। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राशि कृष्णा ने बीएलओ से अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बॉक्स-लोहरपुरा गांव में ही रहना चाहिए मतदान केंद्र सहसवान।
तहसील क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर टप्पा फरीदनगर ग्राम पंचायत लोहरपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर अपने गांव में ही मतदान केंद्र बनाए रखने की मांग की। मंगलवार को ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का मतदान केंद्र कई वर्षों से संचालित होता आ रहा है। गांव का पोलिंग बूथ किसी अन्य गांव में स्थानांतरित किया जाता है, तो गांव के मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


