पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने कई गांवों का किया दौरा

इस्लामनगर। शनिवार को बिसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक के दौरे से क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां तेज रहीं।
इसी क्रम में पूर्व विधायक कुशाग्र सागर गांव छीतरपुर महरौला पहुंचे, जहां उन्होंने हरनेक सागर की फर्टिलाइजर दुकान का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। लोगों ने पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि नई दुकान खुलने से किसानों को खाद व कृषि सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि किसानों को समय पर उत्तम गुणवत्ता की खाद और कृषि संसाधन मिलना बेहद जरूरी है। ऐसी दुकानों के खुलने से किसानों को लाभ मिलेगा और कृषि कार्यों में सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की बात भी कही।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और दुकान संचालक को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




