कुशाग्र सागर पूर्व विधायक बिसौली द्वारा 100 मी सब जूनियर वर्ग की बालको की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ

आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा बिसौली में बालक बालिकाओं की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन मिनी स्टेडियम बगरेन के प्रांगण में किया गया। जिसमें दिनांक 08 दिसंबर 2025 को कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कुशाग्र सागर पूर्व विधायक बिसौली द्वारा 100 मी सब जूनियर वर्ग की बालक को की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया
। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में आए सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में खेल के प्रति सजग रहने एवं उनमें बढ़ चढ़कर प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने की जानकारी दी गई।प्रतियोगिताओं में सब जूनियर 100 मी दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जितिन ,जूनियर 100 मी पुरुष में प्रथम स्थान प्रियांशु , सीनियर 100 मी पुरुष में प्रथम स्थान साहिल ,सब जूनियर 100 मी दौड़ महिला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेहविश ,जूनियर 100 मी महिला में प्रथम स्थान अनुष्का , सीनियर 400 मी पुरुष में प्रथम स्थान प्रवीण पाल,जूनियर 1500 मी पुरुष में प्रथम स्थान अंकित , सीनियर 1500 मी पुरुष में प्रथम स्थान पंकज मौर्य,सब जूनियर बालिका 800 मीटर में प्रथम स्थान शमा ,जूनियर बालिका 400 मीटर में प्रथम स्थान झिल मिल,गोला फेंक सब जूनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान ताराचंद्र ,गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान शिवांग मिश्रा,गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान रब्बबानी , सीनियर वर्ग कबड्डी में पुरुष में परसिया की टीम , जूनियर वर्ग कबड्डी में पुरुष में वजीरगंज की टीम , सब जूनियर वर्ग कबड्डी में महिला में सिसैया की टीम जूनियर वर्ग कबड्डी में महिला में परवेजनगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रथम खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राशि कृष्णा उपजिलाधिकारी बिसौली मौजूद रही। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल पाल, मनोज कुमार, हिम्मत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बगरेन गुलाम नबी , पीटीआई धर्मवीर सिंह, विजेंद्र सिंह , अजय, गौरव, छत्रपाल, सुनील पाल, मुनीश शर्मा, सीमा , अनामिका , इंदु सिंह उपस्थित रहे ।
समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें।



