दूसरे की जमीन का बैनामा कर ठगे पौने चार लाख रुपये

बिसौली। ठग पिता पुत्र ने अपने पड़ोसी की जमीन चौहद्दी में एक गरीब महिला को बेच दी। जांच में जब मामला खुला तो पीड़िता के होश उड़ गए। उसने एस एस पी का दरबाजा खटखटया है।
थाना फैंजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम सीकरी में यहाँ के दो पिता पुत्र ने पड़ोसी दीपक की जमीन का चौहद्दी में दिखाकर पौने चार लाख में नन्नी पत्नी नरेश को बैनामा कर दिया। जब नन्नी उक्त जमीन पर बाउंड्री कराने पहुंची तो दीपक अपना स्वामित्व बताने लगे। यह देखकर नन्नी सकपकाई। इस संबंध में जब नन्नी ने तहसीलदार से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ली तो असलियत सामने आ गई। कागजो में
उस जमीन पर स्वामित्व दीपक का ही था। यह देखकर नन्नी के तो होश उड़ गए। नन्नी ने गाँव के ही ठग पिता पुत्र से सम्पर्क किया तो
वे पीड़िता और उसके पति नरेश को गाली गलौज कर मार पीट पर उतारू हो गए पीड़िता ने सामाजिक स्तर से पंचायत की और नोटिस भी भिजवाया लेकिन पिता पुत्र पर कोई प्रभाव नही पड़ा, तब पीड़िता थक हार कर केंद्रीय ब राज्य महिला आयोग, मुख्यमंत्री, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रजिस्टर्ड लिखित शिकायत भी की। कोई कार्यबाही न होते देख पीड़िता तीन दिन पूर्ब पुलिस अधीक्षक के सन्मुख उपस्थित हो फरियाद की। उनके आदेश पर भी थाना पुलिस कोरे आश्वासन और जांच की बात कहकर टाल रही है और न्यायालय द्वारा मुकद्दमा डालने की बात कह रही है। सरकारी दफ्तरों के चककर काटकर थक हार कर नन्नी घर बैठ गई।




