भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में मानसी शर्मा विजेता जूनियर वर्ग में दीपांशी सक्सेना व चंचल पाठक विजेता

बिसौली-क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में सोमवार को कालेज के संस्थापक पण्डित स्व.प्रेम नारायण शर्मा व पण्डित रामकुमार शर्मा स्मृति भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सीनियर वर्ग में बढ़ता आतंकवाद देश के लिए खतरा विषय पर बोलते हुए मानसी शर्मा प्रथम, शीतल,अरमान सैफी, आमिल ए नवीं, नव्या शर्मा व अनुप्रिया शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय, अदिति शर्मा,महक,राविया व मोहनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में शिक्षा में अनुशासन
विषय पर बोलते हुए से दीपांशी सक्सेना ,चंचल पाठक प्रथम स्थान शालनी सिंह,स्वाति सिंह द्वितीय स्थान व प्रतिज्ञा शर्मा,काव्या सिंह,टिंवकल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतिगोगिताओं से छात्र तथा छात्राओं में प्रतिस्पर्धा होती है जिससे वे आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं। इससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महावीर प्रसाद केएम इंटर कालेज इस्लाम नगर,अंकित चौहान नेहरू इंटर कालेज रुदायन व संजय उपाध्याय प्रधानाचार्य सरवस्ती विद्यामन्दिर स्कूल शरह बरौलिया रहे।
प्रतियोगिता का संचालन नीरज चौहान व रामौतार मौर्य ने किया।




